‘स्काउटिंग जीवन को सुदृढ़ बनाने की विधा…’ सात दिवसीय स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा़:- राजकीय इंटर कॉलेज, बराक़ूना में पिछले एक सप्ताह से आयोजित स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया । इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में कहा गया कि स्काउटिंग जीवन को सुदृढ़ बनाने की विधा है और इससे सेवाभावी व कर्त्तव्य परायणता जैसे सद्गुण विकसित होते हैं। प्रशिक्षण से मिली जानकारी को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुँचाने की बात भी शिविर में कही गई।
21 अक्टूबर से आरम्भ 7 दिवसीय शिविर का आज विधिवत समापन हुआ l इस 7 दिवसीय शिविर में अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न विकासखंडों के 57 स्काउट एवं 15 गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दौरान प्रशिक्षणर्थियों द्वारा कैंपिंग, पायनियरिंग, हाइकिंग, इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया l समापन की पूर्व संध्या पर जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एच. बी. चंद द्वारा प्रशिक्षार्थियों की गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा उनके कार्यों की सराहना की गई।