पैंशनर्स का आंदोलन 95 वें दिन भी रहा जारी,अब आंदोलन स्थगित कर उच्च न्यायालय में सरकार के विरूद्ध वाद दायर करने का फैसला

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण -:तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड गवर्नमेंट पैशनर्स संगठन रामगंगा भिकियासैंण की एक आपात बैठक शिक्षक भवन भिकियासैंण में आहूत की गई। बैठक में संगठन से जुड़े स्याल्दे चौखुटिया, भिकियासैंण व सल्ट विकासखंडों के पैंशनर्स ने भागीदारी की। आज की बैठक का मुख्य एजेंडा पिछले 25 अगस्त से तहसील मुख्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन की समीक्षा कर आन्दोलन की अगली रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाना था बैठक में सभी वक्ताओं ने 25 अगस्त, को जारी शासनादेश पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की तथा सरकार की नियत पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने मौजूदा शासनादेश को पैंशनर्स व कर्मचारियों को बरगलाने वाला बताया कहा इसमें नया कुछ भी नहीं है पुराने शासनादेशों में लिखी बातें ही दुहराई गई हैं अभी भी ओपीडी को कैश लैस नहीं किया गया है सेवारत व पैंशनर्स से बराबर कटौती में कोई संशोधन नहीं हुआ है। राज्य के अन्दर व राज्य से बाहर कोई चिकित्सालय सूचीबद्ध नहीं किए गए हैं और न ही उनके साथ अनुबंध हुआ है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात बेईमानी है। आन्दोलन चौथे महीने में प्रवेश कर चुका है अब सरकार पर से भरोसा उठ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से किया गया नव संवत्सर का स्वागत

इसलिए तय किया गया कि, अविलंब माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर किया जाय तब तक कुछ समय के लिए आन्दोलन को स्थगित रखा जाय। आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ़ जाने का पूर्व में पारित प्रस्ताव यथावत रहेगा। अगले सोमवार को ही याचिका दाखिल करने हेतु संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल के साथ कई पैंशनर्स नैनीताल जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में धरना छठे दिन भी जारी, बताया सीएम अगली कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

बैठक को तुला सिंह तड़ियाल, प्रकाश उपाध्याय त्रिलोक सिंह पटवाल, गोविन्द बल्लभ मठपाल, नारायण राम आर्य, राजेन्द्र सिंह नायक, कृपाल सिंह नेगी, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, देब सिंह घुगत्याल, दिनेश चंद्र तिवारी, अम्बादत्त बलौदी, देब सिंह बंगारी, बचीराम बलौदी, कमलापति मठपाल, खीमानंद जोशी, डॉ विश्वम्बर दत्त सती , गंगा दत्त जोशी, देबी दत्त लखचौरा, आनन्द प्रकाश लखचौरा, गंगा दत्त शर्मा, किसन सिंह मेहता, बालम सिंह बिष्ट, मोहन सिंह नेगी, बालम सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *