दस दिन पहले चौखुटिया में हुई हत्या का खुलासा,एक गिरफ्तार, पुलिस टीम पुरस्कृत
रानीखेत -रानीखेत सब -डिवीजन की चौखुटिया तहसील के गांव गाजा बसकन्या में हुई हत्या का दस दिन बाद खुलासा करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।इस हत्याकांड में पुलिस ने इसी गांव के ही खीम सिंह (40) पुत्र स्व प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस पुलिस टीम को डीआईजी और एसएसपी ने नगद पुरस्कारों से नवाजा है।
बता दें कि 24 अगस्त की सुबह चौखुटिया के ग्राम गाजा बसकन्या के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। शव पर बुरी तरह से घाव के निशान थे, जिसकी पहचान राकेश जोशी के रूप में हुयी थी. शव की शिनाख्त कर मृतक के भाई महेश चन्द्र जोशी थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा ने 5 टीमों का गठन किया था।पुलिस की 5 टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास व बाजार क्षेत्र में लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरो खंगाले गए और ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई तथा इस दौरान लगभग 100 व्यक्तियों से पूछताछ की गई ।
पकड़े जाने के दर से अभियुक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था, तमाम सुरागों और लीड के आधार पर 02 सितम्बर को अभियुक्त खीम सिंह को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। अभियुक्त ने बताया कि वह शराब पीने का आदि है,मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है, पत्नी व बच्चे भी साथ नही रहते है।
23सितम्बर को रात्रि लगभग 11 बजे अभियुक्त खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ देखा,एक व्यक्ति उसके बैड में सो रहा था । जिसे उसने उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल मे 02 थप्पड़ मार दिये। जिससे गुस्से मे आकर बाहर से पत्थर लाकर मृतक राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सड़क मे बैठ गया । उसी वक्त अभियुक्त ने उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किए ।
इस दौरान मृतक का राकेश जोशी का मोबाईल जो वही पर गिर गया था जिसे अभियुक्त ने छिपा दिया था और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर को गौशाला की तरफ फेंक दिया, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी कमीज जिसमें खून लगा हुआ था कमरे रख दी थी और म़ृतक के फोन को बबलेश्वर मन्दिर नदी के किनारे पत्थरों के बीच मे छिपा दिया था ।
अभियुक्त को 2सितम्बर सोमवार को जुर्म इकबाल करने के उपरान्त हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी खून लगी कमीज,मृतक का मोबाईल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डी0आई0जी0 कुमाँऊ रेंज डॉ0 योगन्द्र सिंह रावत द्वारा 10 हजार रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।