रूद्रपुर के मनोज करेंगे प्रदेश व देश का नाम विश्व पटल पर रोशन,ओलम्पिक के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर:- पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार एक बार फिर उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन करने जा रहे हैं। शीघ्र ही वे टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में भाग लेने के लिए रवाना होंगे ।आपको बता दें कि रूद्रपुर निवासी मनोज कुमार ने 2019 में स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्‍ड पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स में गोल्ड और सिंगल्स में ब्रॉन्ज पदक हासिल किया था। अब तक वे 10 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 7 स्वर्ण और चार रजत और 8 कांस्य पदक जीत चुके हैं। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
गौरतलब है कि रुद्रपुर के इंदिरा बंगाली कॉलोनी में रहने वाले मनोज सरकार टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई की रेस में थे। वे शुरू से ही वर्ल्ड और ओलंपिक में तीसरी रैंक में चल रहे थे, ऐसे में उनकी टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभागिता तय मानी जा रही थी।अब जबकि कल सायं उन्हें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई करने का पत्र मिला है उनकी टोक्यो रवानगी पर मुहर लग गई है ।अपने चयन से मनोज प्रफुल्लित है,क्यों न हों ,उनके टोक्यो ओलंपिक मे खेलने और देश के लिए पदक लाने का ख्वाब जो पूरा होने जा रहा है।