रानीखेत में अब नौ अक्टूबर को नहीं बारह अक्टूबर बुधवार को निकलेगी महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा, तैयारियां अंतिम चरण में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :नगर में हर बार की तरह इस बार भी महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। वाल्मीकि जयंती पर 12 अक्टूबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी पहले यह शोभायात्रा 9अक्टूबर को निकाली जानी‌ थी‌, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसमें परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,

विगत वर्षों की भांति इस बार भी महर्षि वाल्मीकि जन्म उत्सव धूमधाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आज शनिवार वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर शाम सात बजे वाल्मीकि मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद आठ बजे आरती होगी। 12 अक्टूबर को अपराह्न 12.30 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा केएमओयू स्टेशन, सदर बाजार, जरूरी बाजार होते हुए शिव मंदिर में संपन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान आमंत्रित कलाकारों की आकर्षक झांकियां शोभा नृत्य नाटिका, मलखम अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहेंगे।