स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्व विद्यालय का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया, कुलपति ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :आज‌ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोo नरेंद्र सिंह भण्डारी के द्वारा स्वo जय दत्त वैला राजकीय महाविद्यालय रानीखेत को विश्वविद्यालय का मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने के बाद केंद्र का विधिवत उदघाटन किया गया।

कुलपति प्रोo नरेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि मूल्यांकन में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रोo सुशील जोशी, शोध प्रसार निदेशक प्रोo जगत सिंह विष्ट तथा प्रोo मुकेश सामंत ने मूल्यांकन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाo जेo एसo रावत ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। डाo डीo केo उप्रेती ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर डाo महिराज मेहरा, डाo जीo एसo नेगी, डाo दिनेश कुमार, डाo किरनलता पाण्डे आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।