पी जी काॅलेज रानीखेत में शोधार्थियों ने किया अपने लघु शोधों का प्रस्तुतीकरण, शोध से संबंधित जानकारियां भी लीं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः। आज स्वर्गीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पी.एचडी कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने विषयों पर किए गए लघु शोधों का प्रस्तुतिकरण महाविद्यालय के ‘एड्सेट’ में किया गया|
शोधार्थियों को सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे द्वारा संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने शोध कार्यों की महत्ता एवं गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए शोधार्थियों को सतत लगन बरकरार रखते हुए अपने शोध कार्य को शीघ्र अति शीघ्र एवं गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। शोधार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने लघु शोधों का प्रभाव पूर्ण प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया गया। शोध समन्वयक डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा शोध से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे रिसर्च मेथाडोलॉजी का चयन, अध्ययन क्षेत्र का चयन, समंको का चयन आदि पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया ।
उक्त कार्यक्रम में समस्त शोध निर्देशक डॉ दीपा पांडे ,डॉ दीपा पांडे भंडारी, डॉ रश्मि रौतेला ,डॉक्टर जया नैथानी ,डॉ रुपा आर्या, उपाध्याय डॉ.पारुल भारद्वाज ,डॉ जे एस रावत डा.बुसरा मतीन ,डॉ विजय बिष्ट, डॉ गणेश नेगी ,डॉ.दीपक उप्रेती तथा डॉ.शंकर कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *