टूनाकोट निकट उपराड़ी में मिलनसार महोत्सव-2 रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न, प्रसिद्ध लोक गायकों ने जमाया रंग

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– विगत वर्ष की भांति इस बार भी टूनाकोट के समीप उपराड़ी में मिलनसार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित मिलनसार महोत्सव-2 रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। महोत्सव का शुभारंभ विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

एक दिवसीय महोत्सव में स्कूली बच्चों एवं महिलाओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल, लोक गायिका इंदू राजीव, एवं प्रकाश मिलनसार ने अपने सुरीले गायन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत, प्रगतिशील उद्यान मित्र गोपाल दत्त उप्रेती, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व‌ क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता पर आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मेहरा, संरक्षण-मदन सिंह मेहरा, सचिव- महेंद्र सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष-पनी राम, व्यवस्थापक-सुनील मेहरा, संयोजक- हेमंत सहित कार्यक्रम की इवेंट मैनेजमेंट टीम हैलो कुमाऊं के मनीष सदभावना, नीरज फर्त्याल, प्रदीप कुवार्बी, पंकज थापा व गुंजन आर्ट्स एंड स्टूडियो ने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश