छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 12 वें दिन भी जारी, 31 मार्च के बन्द के लिए कल जनसंपर्क अभियान चलाएगी संघर्ष समिति
रानीखेत : छावनी के सिविल एरिया को पूर्व सृजित नगर पालिका में शामिल कराने जाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना -प्रदर्शन गाँधी पार्क में 12वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान छावनी परिषद से आज़ादी दिलाने जाने को लेकर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की।
धरना स्थल पर हुई बैठक में गत सायं संपन्न सफल मशाल जुलूस के लिए संघर्ष समिति ने सभी नागरिकों और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐसी ही एकजुटता आंदोलन को सफलता के मुकाम पर पहुंचाएगी। निर्णय लिया गया कि 31 मार्च के बाजार बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए कल बाज़ार में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
आज धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, होटल एसोसिएशन, सम्मानित पत्रकारों सहित व्यापारियों , नागरिकों ने सहभागिता की।