प्राइवेट वाहनों की मनमानी से त्रस्त जालली के टैक्सी चालक, यूनियन बनाकर हुए संगठित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतःक्षेत्र के टैक्सी चालकों की परेशानियों को देखते हुए कुमाऊँ टैक्सी यूनियन के तत्वाधान में जालली टैक्सी यूनियन का गठन किया गया। यूनियन का गठन न होने से इस क्षेत्र में टैक्सी चालकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इस क्षेत्र में प्राइवेट वाहन चालक सवारी ढोने का कार्य करते रहे हैं जिससे टैक्सी चालकों को रोजगार का नुकसान तो हो ही रहा था साथ ही सरकार को भी टैक्स का नुकसान झेलना पड़ रहा था। इतना ही नहीं प्राइवेट वाहनों में अवैध रूप से सवारी करने वालो को भी किसी दुर्घटना में सरकारी मुआवजे और इन्शुरन्स क्लेम आदि का फायदा भी नहीं मिल पारहा था। इसके साथ ही प्रशासन के समक्ष टैक्सी चालकों की बात सही प्रकार से रखने हेतु भी टैक्सी यूनियन के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

यूनियन के चुनाव हेतु सभी सामान्य प्रक्रियाओं का पालन किया गया , जिसके सभी पांच पदों पर एक-एक नाम आने से सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष पद पर खीमानंद जोशी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, सचिव भूपाल सिंह, कुबेर सिंह नेगी कोषध्यक्ष, प्रमोद कुमार उप सचिव, सदस्य पद पर केसर सिंह एवं जसपाल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

टैक्सी यूनियन जालली के गठन हेतु रानीखेत से पहुंचे चुनाव अधिकारियों के रूप में में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी और जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी की देखरेख में चुनाव संपन्न करवाए गए। पर्यवेक्षक के रूप में कुमाऊँ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, द्वाराहाट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक चौधरी, रानीखेत (द्योलीखेत) टैक्सी यूनियन के सचिव राजेंद्र रौतेला, रानीखेत टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र नेगी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय रावत, शंकर भट्ट, सहित जालली क्षेत्र के अनेक टैक्सी चालक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए