भिकियासैंण के हऊली में ग्राम महिला संगठन ने उत्साह से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण :-अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामसभा हऊली में ग्राम महिला संगठन के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में ब्लॉक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा आर्या ,रानीखेत विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती रहे।
ग्राम महिला संगठन की अध्यक्ष राधा देवी,कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा स्वागत गीत, होली गायन सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ब्लाक प्रमुख चित्रा आर्या ने सम्मान देने के लिए क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।
दीपक करगेती ने नारीशक्ति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप ही वो देवी हैं जिनके द्वारा हम आज बीज, पुष्प और वृक्ष के रूप में खड़े हैं तो उसका श्रेय भी आपकी कोख को ही जाता है, इसीलिए हम आजीवन आपका ऋण नहीं उतार पाएंगे ।
एन0आर0एल0एम0 से भावना मनराल , संजय , मंजू जोशी , भावना पंत , आशा देवी , अनीता बिष्ट ,अल्मोड़ा सेवा भारत की ओर से श्रेया , सेविका, बीना महाजन , विनिता सहित ग्रामसभा डुमना, भवनली, हऊली,लौकोट, शिरमोली, चौनलिया, धारड,पंतगांव , अदबोरा, तया, सिनोडा, कोट सहित सभी ग्रामसभाओ की नारीशक्ति ने अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

कार्यक्रम में गीता कठायत, हीरा देवी ,आशा देवी ,मंजू खुल्बे ,भावना पंत, और चिकित्सा क्षेत्र से भावना, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी , ग्रामप्रधान देवेश खुल्बे , पूर्व प्रधान डुमना कमला देवी और व्यवस्थापक राकेश खुल्बे भी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *