अल्मोड़ा से नाबालिग लड़की को भगाकर ले गए युवक को पुलिस ने इटावा से किया गिरफ्तार, पोक्सो ऐक्ट लगाया
दिनांक 24.01.2023 को एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा जाना बताकर घर से जाना और घर वापस नही आने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी।
श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ अल्मोड़ा, सीओ आँपरेशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को नाबालिग बालिका की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गये।
सीओ आँपरेशन श्रीमती ओशिन जोशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद सर्विलांस की सहायता से दिनांक- 30.01.2023 को गुमशदा नाबालिग बालिका को कर्मवीर नाम के युवक के कब्जे से उसके घर ग्राम विधि पुर थाना लबेदा, इटावा उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ में आरोपी युवक द्वारा उसके साथ गलत काम करना बताने पर अभियुक्त कर्मवीर को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में धारा- 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो ऐक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।