शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद
प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रहे भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, खासकर कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है,वहीं गढ़वाल क्षेत्र में भी अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 24 से 48 घंटे तक जारी रहेगा,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश के चलते आम जनता को सतर्क रहने की खास जरूरत है क्योंकि बीते कई दिनों से प्रदेश के अनेक हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में नदी नालों के आसपास जान से बचें, साथ ही आवागमन अगर जरूरी हो तभी करें अन्यथा भारी बारिश के बीच सुरक्षित स्थान पर ही रहे ताकि जान माल का नुकसान ना हो,हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई से बारिश में कमी दर्ज होने की आशंका है।
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए शनिवार को नैनीताल, बागेश्वर व चम्पावत व अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कक्षा 1से 12 तक के सरकारी व निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
विक्रम सिंह , निदेशक मौसम विभाग👆