केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सोमवार 8 जुलाई को रानीखेत आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, विधायक ने तैयारियों को लेकर बैठक की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – अल्मोड़ा -पिथौरागढ़ सीट से लोकसभा सांसद अजय टम्टा के केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रानीखेत आगमन पर भव्य स्वागत को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री टम्टा सोमवार 8 जुलाई को रानीखेत पहुंच रहे हैं।


केंद्रीय राज्य मंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज यहां एक होटल में भाजपा मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का रानीखेत में ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लेते हुए सभी ने अपने सुझाव रखे। स्वागत तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

बैठक में नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, नगर महामंत्री उमेश पंत, वरिष्ठ नेता मोहन नेगी, मंडल अध्यक्ष राम सिंह, हर्षवर्धन पंत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, तनुजा साह, भावना पालीवाल, दीप्ति बिष्ट, मोहित शर्मा, ललित मेहरा, विनोद भार्गव, दर्शन मेहरा, दिनेश अग्रवाल, संदीप गोयल, चंद्र शेखर,विनोद कुमार, जगदीश पडलिया, रमेश नैनवाल, लक्ष्मण सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंच लिया आशीर्वाद

इससे पूर्व मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने विधायक का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक को विधायक के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी , नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी ने संबोधित किया।संचालन चंद्र शेखर ने किया। तदुपरांत विधायक नैनवाल ने पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंच कर ,श्री1008 मौनी महाराज एवं राष्ट्रीय संत राजेन्द्र जी महाराज श्री धाम वृन्दावन से आशीर्वाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति