इसी माह रानीखेत ग्वाड़ स्टेट के पास फिर हमलावर हुआ गुलदार, आज तड़के बाइक सवार कैंट कर्मचारी पर झपटा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – खिरखेत -पंतकोटली के बीच ग्वाड़ स्टेट के पास एकबार फिर रविवार तड़के सुबह गुलदार ने बाइक सवार व्यक्ति पर हमला किया है। इससे पूर्व 16अक्टूबर की शाम को भी गुलदार इसी जगह पर बाइक सवार क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनके मित्र पर हमला कर चुका है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वनविभाग से हमलावर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

रविवार की तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी परिषद रानीखेत में पेयजल कर्मचारी तारा चंद्र पंत बाइक से अपनी ड्यूटी पर रानीखेत की ओर आ रहे थे तभी ग्वाड़ स्टेट के पास गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। ताराचंद्र पंत ने किसी तरह अपना बचाव किया और रानीखेत चिकित्सालय में अपना उपचार कराया। ग्वाड़ स्टेट पर गुलदार द्वारा हमला करने की इस माह में यह दूसरी घटना है।इससे पूर्व 16अक्टूबर की शाम खिरखेत की तरफ जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी और उनके मित्र धर्मेन्द्र चौधरी की बाइक पर भी गुलदार झपट चुका है और पांव में पंजे गड़ा चुका है। क्षेत्र में शावकों के साथ सक्रिय मादा गुलदार मवेशियों को भी अपना निशाना बनाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

इधर रानीखेत -खिरखेत मार्ग पर गुलदार के हमलों की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। ताराचंद्र पंत की पत्नी सामाजिक कार्यकत्री प्रीति पंत ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी देते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए वनविभाग को निर्देशित करने की मांग की है।