कांग्रेस की विजय संकल्प रैली में जुटे हजारों कार्यकर्ता, हरीश रावत की चुनौती ,बीजेपी 4 साल में 32 सौ युवाओं को नौकरी का सबूत दे दे, वह राजनीति से सन्यास ले लेगें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:-विजय संकल्प शंखनाद रैली के माध्यम से कांग्रेस ने आज उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया ।हल्द्वानी में आज कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक मंच पर आकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया।हरीश रावत ने हुड़का बजाकर अनोखे अंदाज में कुमाऊं भर से जुटे कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा की यदि राज्य सरकार ने जो 3200 सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर लिया तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए नेता यशपाल आर्य औऱ निवर्तमान विधायक संजीव आर्य का स्वागत भी हुआ, उन्होंने कहा की अब वक्त आ गया है की बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाये, उन्होंने कहा की हल्द्वानी के रामलीला मैदान से कांग्रेस सँकल्प ले रही है की जब तक भाजपा सत्ता से बेदखल नही होगी और उत्तराखंड भाजपा मुक्त नही होगा तब तक कांग्रेस चैन की सांस नही लेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं, और आज की रैली ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस 2022 में सरकार बनाने जा रही है और यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो उत्तराखंड की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम में शामिल होने हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक कुमाऊंभर से पहुंचे । पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, विधायक काजी निजामुद्दीन, करन माहरा, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक संजीव आर्य, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, जरीता लैतफलांग, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, हरीश दुर्गापाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, हुकम सिंह कुंवर, शिल्पी अरोड़ा, मयंक भट्ट, महेश शर्मा, डॉ. केदार पलड़िया, गोविंद बगडवाल, सेवादल के राजेंद्र दुर्गापाल, विजय सिजवाली, शोभा बिष्ट, प्रयाग भट्ट, शशि वर्मा, राजेंद्र सिंह नेगी,सहित तमाम नेता रैली में नजर आए।