रामलीला भारतीय समाज की संस्कारशालाः महेंद्र अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः रामलीला को भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह अधिकारी ने कहा कि रामचरित मानस समाज की मर्यादा , भारतीय संस्कृति व संस्कार का महान ग्रंथ है तथा रामलीला भारतीय समाज की संस्कारशाला है। रामलीला समिति व स्थानीय ग्रामवासियों के असीम प्रेम व स्नेह से अभिभूत हूं ।रानीखेत विधानसभा के ग्राम सभा नौला में संचालित रामलीला मंचन का शुभारम्भ करने के बाद उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  राउमावि चिलियानौला में विश्व एड्स दिवस पर हुई अनेक प्रतियोगिताएं, क्विज़ में त्रिशूल सदन जीता

उन्होंने कहा कि लोगों को प्रभु रामायण के आदर्श पात्रों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।रानीखेत विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा नौला में ग्रामीणों द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में सम्मिलित होने को अपना सौभाग्य बताते हुए ग्राम वासियों के असीम प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद को अमूल्य बताते हुए सभी पर प्रभु श्री राम की कृपा बनी रहने की कामना की तथा रामलीला के शानदार मंचन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार ने भू- धंसाव से ग्रस्त जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1658.17 करोड़ की योजना को हरी झंडी दिखाई