पुस्ता टूटने के मामले में तीन इंजिनियर निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून के बडा़सी पुल एप्रोच सड़क का पुस्ता टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन इंजिनियरों को निलंबित किया है जिसमें अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया गया है तीनों इंजिनियरों को निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी से संबद्ध किया गया है। लेकिन इनमें से एक इंजिनियर जीत सिंह के निलम्बन का फैसला अचरज भरा है,माना जा रहा है कि उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी गर्दन बचाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है क्यों कि जीत सिंह इस सड़क निर्माण के वक्त यहां तैनात नहीं थे वे स्थानांतरण होकर तब यहां आए जब इस नव निर्माणित सड़क पर यातायात शुरू हो गया था। गौरतलब है कि तीन दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के चीफ इंजिनियर ने अपनी जांच में पुस्ता टूटने का कारण तकनीकी खामियां बताते हुए लोनिवि के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी,उसी दिन इस प्रकरण में बडी़ कार्यवाही की उम्मीद जतायी जा रही थी।