चार धामः प्राइवेट वाहन से जा रहे हैं तो ये पढे़ं

ख़बर शेयर करें -

प्राइवेट वाहनों से चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को इस बार यूजर चार्ज अधिक देना होगा।पिछले दिनों परिवहन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के आज मिनट्स जारी किए गए ,जिसके अनुसार प्राइवेट वाहनों को यूजर चार्ज के रूप में 30 रूपये अधिक देने होंगे । पहले यह शुल्क 20 रुपये था, लेकिन अब प्रति फेरा लगाने पर 50 रुपये देने होंगे। यात्रा पर निकलने से पहले वाहन को ट्रिप कार्ड भी बनाना होगा। इस बार हेमकुंड साहिब जाने वाले दो पहिया वाहनों के लिए भी ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। 18 जून को हुई इस बैठक के मिनट्स आज मंगलवार को जारी कर किए गए।सचिव ने चारधाम यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड ऑनलाइन साफ्टवेयर में प्राइवेट वाहनों के ट्रिप कार्ड की व्यवस्था तैयार करने को कहा साथ ही निर्णय हुआ कि यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस लेने की व्यवस्था भी ऑनलाइन पोर्टल में शामिल की जाएगी।