उद्यान निदेशक के विरूद्ध जांच की समयावधि पूर्ण,कास्तकारों ने सीएम से की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार की जांच सार्वजनिक करने और इस मामले में ठोस कार्यवाही किए जाने को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने विभिन्न जनपदों से आए कास्तकारों के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के  निर्देशन के बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी जी द्वारा दिनांक 14/09/22 को पत्रांक संख्या 3419/VIP/के.का. के माध्यम से निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण  हरमिंदर सिंह बवेजा के भ्रष्टाचार में लिप्तता के जांच के आदेश दे गए थे और १५ दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज तिथि तक आदेश हुए १५ दिन पूर्ण हो होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से समस्त जांच को सार्वजनिक करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त उद्यान निदेशक पर कठोर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन के माध्यम से दीपक ने कहा कि औद्यानिकी को बचाने के लिए सरकार द्वारा ठोस निर्णय न लिए जाने की स्थिति में प्रत्येक जिले में कास्तकारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समूचे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

ज्ञापन देने वालों में पौड़ी से लूसन तोडरिया,मोहित डिमरी,राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती,नितिन मलेठा, आशुतोष गुसाईं, सरिता जुयाल, प्रमिला,शांति,आदि लोग उपस्थित रहे।