यात्रा सीज़न 2023 में तीर्थयात्रियों को कुमाऊं के पौराणिक धामों की ओर आकर्षित किया जाए:मोहन नेगी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी ने बद्रीनाथ धाम में भारी भीड़ के कारण हुई अव्यवस्था और इसके चलते पर्यटकों की दिक्कतें देखते हुए तीर्थयात्रियों की भीड़ को कुमाऊं के आठवीं सदी के पौराणिक तीर्थ स्थलों की तरफ मोड़ने के लिए आवश्यक नीति बनाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

उन्होंने कहा है कि जागेश्वर धाम, हाट कालिका और पाताल भुवनेश्वर मंदिर आठवीं सदी के मंदिर है। जिन्हें आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त डोल आश्रम कनरा को भी धाम की मान्यता देने की प्रक्रिया जारी है। सरकार ने उपरोक्त तीनों धामों को मानस माला मंदिर के अंतर्गत शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

ध्यातव्य है कि प्रधानमंत्री भी उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के जरिए पर्यटन बढ़ाने पर जोर दे चुके हैं। मोहन नेगी ने आग्रह किया है 2023 यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए उन्हें कुमाऊं के चारों धामों की ओर आकर्षित करने की योजना पर अभी से कार्य किया जाना चाहिए जिससे कि कुमाऊं में रोजगार सर्जन हो और पलायन भी रुक सके।