पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया जनजातीय गौरव पखवाड़ा, छात्राओं ने जनजातियों के इतिहास, संस्कृति, परंपरा एवं जीवन शैली को जाना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रथम दिवस में बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवन गाथा एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति गौरव पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह एवं एनसीईआरटी द्वारा बिरसा मुंडा पर तैयार वीडियो बच्चों को दिखाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 16 नवंबर को छात्रों को जनजाति कला जैसे गोंड एवं वर्ली से अवगत कराया गया एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय की दीवार पर विभिन्न जनजाति कलाकृतियों को अंकित किया गया।कार्यक्रम के तृतीय दिवस 17 नवंबर को जनजातियों के इतिहास, संस्कृति, परंपरा एवं जीवन शैलियों से अवगत कराने वाले वृत्त चित्रों को छात्रों को दिखाया गया।कार्यक्रम के चौथे दिवस 18 नवंबर को विद्यार्थियों को स्थानीय जनजाति समुदायों, उनके नेताओं और एवं समाज में उनके विभिन्न योगदानों के बारे में अवगत कराया गया।इस क्रम में थारू जनजाति के इतिहास, उनकी संस्कृति, परंपराओं, जीवन शैलियों एवं समाज में उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के पांचवे दिवस 19 नवंबर को विद्यार्थियों को स्थानीय जनजाति समुदायों के बारे में जानकारी दी गई तथा में निबंध एवं क्विज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के ,छठे दिवस 20 नवंबर को जनजाति समुदाय से संबंधित नाट्य प्रस्तुति दी गई।उसके अंतर्गत ,जनजाति समुदाय मार्छा से संबंधित चिपको वुमन गौरा देवी पर विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को उजागर किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी द्वारा विद्यार्थियों को जनजाति समुदायों की गौरवशाली परंपरा के बारे में जानकारी दी गई एवं समाज के विभिन्न पक्षों के योगदान में इनके महत्व को बताया गया।
कार्यक्रमों के सफल संचालन में मार्गदर्शक शिक्षिकाओं श्रीमती लता अधिकारी, चित्रा पांडे, माया मेहरा, मंजू रावत, किरण बिष्ट,दीपा घुघत्याल, अनिता कोठारी, प्रेमा जोशी, मनीषा टम्टा, रेनू जोशी, रेनू तिवारी, बबीता, प्रवीणा, ऋतु उपाध्याय ,तनुजा का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में कब्बड्डी में सल्ट पहले, भिकियासैंण दूसरे व धौलादेवी तीसरे स्थान पर रहा, 25नवम्बर की प्रतियोगिताएं अब 30नवम्बर को होंगी