सीडीएस बिपिन रावत समेत हादसे में मारे गए 13 अन्य को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि,कहा देश ने एक श्रेष्ठ रक्षा रणनीतिकार खोया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :यहां जैनोली सैमधार स्थित पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों की गत दिवस कन्नूर में हुए हेलिकाॅप्टर हादसे में मौत पर गहरा दुःख जताते हुए शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा में मौजूद पूर्व सैनिकों और सामाजिक कार्यों से जुडे़ लोगों ने जनरल रावत की आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से देश और प्रदेश स्तब्ध और दुःखी है। जनरल रावत एक शानदार रक्षा रणनीतिकार थे।उनके द्वारा सेनाध्यक्ष बनने के बाद देश हित में लिए निर्णयों और अचूक रणनीति को कोई भूल नहीं सकता। उनकी रणनीतिक फैसलों से दुश्मन देश भी सहमे रहते थे।जनरल रावत ने सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को कठोर लफ्जों में चेतावनी दी थी ।आंतरिक सुरक्षा की रणनीति के लिए भी उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। कहा कि अपनी मातृभूमि से उन्हें बेहद लगाव था उनकी मृत्यु से पूरे राज्य में शोक की लहर है, देश के लिए यह बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल

सभा में उन्हें मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।शोकसभा में सेवानिवृत्त सूबेदार क्रमशःहरि सिंह नेगी,ध्यान सिंह बिष्ट,भीम सिंह,नायब सूबेदार हीरा सिंह नेगी,सेवानिवृत्त हवलदार क्रमशः बाग सिंह मेहरा ,बीडी कांडपाल,पनीराम,दीवान सिहं मेहरा,राम सिंह फर्त्याल,शेर सिंह फर्त्याल,पान सिंह फर्त्याल,राम सिंह नेगी,नंदन सिंह,शिव सिंह,इंस्पेक्टर दीवान सिंह मेहरा,सीएचएम हीरा सिंह नेगी,सेवानिवृत्त कर्नल जी जी गोस्वामी,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह मेहरा, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता