यहां हो गई बस और बाइक में टक्कर,एक घायल,एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर: बागेश्वर गरुड़ मोटर मार्ग में बमराड़ी के निकट बस और बाइक केआपस में टकराने के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और जबकि दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

वही आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार मो साइकिल यूके०२ए 8418 और बस संख्या uk 04pa 0954 की आपस में गरुड़ मोटर मार्ग में बामराडी के पास भिड़ंत हो गई,इस दौरान मोटर साइकल सवार देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम बोहला तकुला उम्र28,नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उतरोड़ा कपकोट उम्र38 बाइक में सवार थे। जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गयी गई है और नवीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *