यहां हो गई बस और बाइक में टक्कर,एक घायल,एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर: बागेश्वर गरुड़ मोटर मार्ग में बमराड़ी के निकट बस और बाइक केआपस में टकराने के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और जबकि दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

वही आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार मो साइकिल यूके०२ए 8418 और बस संख्या uk 04pa 0954 की आपस में गरुड़ मोटर मार्ग में बामराडी के पास भिड़ंत हो गई,इस दौरान मोटर साइकल सवार देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम बोहला तकुला उम्र28,नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उतरोड़ा कपकोट उम्र38 बाइक में सवार थे। जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गयी गई है और नवीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित