रानीखेत में अघोषित विद्युत कटौती से व्यापार मंडल नाराज़, विद्युत विभाग को दी आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत व्यापार मंडल‌ के पदाधिकारियों ने अघोषित विद्युत कटौती अविलम्ब बंद न किए जाने पर विद्युत विभाग के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।


इस बावत आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता की गैर मौजूदगी में सहायक अभियंता आयुष चौहान को ज्ञापन सौंप कर अघोषित विद्युत कटौती बंद किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि एक ओर विवाह सीज़न और विद्यार्थियों की आन लाइन परीक्षाएं चल रही हैं वहीं विद्युत पर निर्भर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है, विद्युत कटौती से आम नागरिक भी परेशानियां झेल रहा है।व्यापार मंडल‌ ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को दिए ज्ञापन में विद्युत कटौती न रोके जाने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

ज्ञापन देने वालों में महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी