उत्तराखंड: यहां दामाद ने की सास की गला दबा कर हत्या,फिर खुद ही पुलिस को दी हत्या की जानकारी
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी ।हत्या करने के बाद खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पहले दामाद ने सास की गला दबाकर हत्या की और फिर लाश के पास कुछ देर तक बैठा रहा फिर खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और सिडकुल थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया