उत्तराखंड में मंद पड़ रहा कोरोना की दूसरी लहर का वेग,आज 164केस,दो मौत
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का वेग कमजोर पड़ता दिख रहा है।इसके संकेत संक्रमित मरीजों की घटती संख्या से मिल रहे हैं हालांकि थोडी़ सी लापरवाही पुनः हालात बिगाड़ सकती है इसलिए जरूरी है सुरक्षा के उपायों का पालन पूर्ववत जारी रखा जाय।आज प्रदेश में 164 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि केवल 2 मरीजों की मौत हुई है।इसके अतिरिक्त 272 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। अब कुल एक्टिव केस 2510 रह गए हैं। देहरादून में आज 41 हरिद्वार में केस नैनीताल में 17, पौड़ी गढ़वाल में चार, पिथौरागढ़ में 40 रुद्रप्रयाग में सात टिहरी गढ़वाल में छह उधम सिंह नगर में पांच उत्तरकाशी में तीन चंपावत में चार चमोली में पांच बागेश्वर में चार और अल्मोड़ा में 7 कोरोना केस सामने आए हैं।