वनाग्नि रोकथाम व जागरूकता कार्यक्रम के तहत रानीखेत के विद्यालयों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – वनाग्नि रोकथाम व जागरूकता कार्यक्रमके तहत रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत मेस्टाॅल अनुभाग के आर्मी पब्लिक स्कूल तथा गनियाद्योली अनुभाग के चिलियानौला बीट अंतर्गत वीरशिवा पब्लिक स्कूलचिलियानौला व जी डी बिरला मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गोष्ठी और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
तीनों स्कूलों में प्रश्नोतरी , निबंध,व कला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को रानीखेत वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा,हिमालय ट्रस्ट संयोजक श्रीमती श्रुति तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्र छात्राओं को वनाग्नि के कारण पर्यावरण में होने वाली क्षति के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में रानीखेत वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा अनुभाग अधिकारी बिल्लेख होशियार नाथ गोस्वामी,अनुभाग अधिकारी गनियाद्योली जगदीश सिंह बिष्ट, अनुभाग अधिकारी मेस्टाल हेमा,वन बीट अधिकारी चिलियानौला तुला सिंह ,वन बीट अधिकारी बिल्लेख सौरव सिंह जीना,वन बीट अधिकारी पूर्वी चौबटिया रजत नाथ गोस्वामी,वन बीट अधिकारी गनियाद्योली जया भट्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने पूर्ण सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने ली करवट , रानीखेत में कड़ाके की ठंड, चौबटिया में बर्फबारी शुरू