बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, विद्यार्थियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
रानीखेत -एन.एन. डी. एम. बीरशिवा स्कूल, चिलियानौला में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीण कुमार सक्सेना, अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद चिलियानौला व श्रीमती श्रुति तिवारी, द हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट (एन. जी. ओ.) रही।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रमों के रूप में नुक्कड़ नाटक , कविता , स्लोगन, संगीत, नृत्य के द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रमों में रेड हाउस द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया और इसी क्रम में यलो हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय में कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , विद्यालय से चिलियानौला में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई, कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण के साथ किया गया।
विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा तलवार, श्री निरुपेंद्र तलवार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुस्कान तलवार ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी, अध्यापक/ अध्यापिकाएं व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।