वीरशिवा स्कूल रानीखेत में बारहवीं के विद्यार्थियों को रंगारंग समारोह में दी गई विदाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज बीरशिवा विद्यालय रानीखेत में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का धूमधाम से विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।

इससे पूर्व 12वीं के विद्यार्थियों की विद्यालयी शिक्षा समाप्त होने पर उन्हें पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न दिया गया , कार्यक्रम ग्रेजुएशन डे के रूप में मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए भोज का आयोजन कर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका प्रीति पाण्डेय , प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से श्री तिलक राज तलवार , श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार ,श्री निरुपेंद्र तलवार एवं श्रीमती मुस्कान तलवार ने सभी बोर्ड विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें एवं आशीर्वाद प्रदान किया |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

विदाई समारोह का संचालन शिक्षिका गरिमा पन्त एवं विद्यार्थी तनिशी महरा, आस्था पंतोला ,आशीष मेहता, निहारिका एवं श्रेया द्वारा किया गया।