ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की,कहा ऐसा नहीं हुआ तो कार्यालय परिसर में छोड़ जाएंगे आवारा पशु
रानीखेत : यहां सौनी ,डाभर ग्राम सभा से आए ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि गांव में आवारा पशु (गाय-बैल) आदि व्यापक रुप से नुकसान पहुंचा रहे हैं, ग्रामीण महिलाएं हाडतोड़ मेहनत कर अनाज/ सब्ज़ी आदि फसलों की पैदावार करती हैं, परंतु आवारा पशुओं (गाय-बैल) खेतों में घुस कर ग्रामीण महिलाओं की सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं।
ग्रामीणों ने आवारा पशुओं (गाय-बैल) से शीघ्रातिशीघ्र निज़ात दिलवाने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो इन आवारा पशुओं (गाय-बैल) को संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में छोड़ दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में विक्रम उपाध्याय, ग्राम प्रधान सौनी, अंकिता पंत यूथ विधानसभा अध्यक्ष, हेमंत रौतेला ज़िला पंचायत प्रतिनिधि, बीना देवी ग्राम प्रधान डाभर, विपिन उपाध्याय, मीरा जोशी, भवान सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, भुवन उपाध्याय, बाला दत्त उपाध्याय, हेमा उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।