बियर शिवा स्कूल की प्रशंसा तिवारी के अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर विद्यालय में खुशी, प्रंबधक, निदेशक और प्रधानाचार्य ने दी बधाई
रानीखेत-बियरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला की छात्रा प्रशंसा तिवारी को अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज विद्यालय के प्रबंधक, निदेशक और प्रधानाचार्य ने बधाई दी।
ज्ञात हो कि विगत दिवस पं.गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति द्वारा द्वारा भारतरत्न पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस पर ‘ पं गोविंद बल्लभ पंत का समाज सुधार और लोकतंत्र की सफलता में योगदान विषयक अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रशंसा तिवारी ने अपना शानदार वक्तृत्व कौशल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था। छात्रा की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी, निदेशक प्रीति पांडेय और प्रबंधक तिलक राज तलवार, निरूपेंद्र तलवार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।