गांव-गांव देखने को मिला आजादी का जश्न, ग्राम सभा खनिया में ग्रामीणों ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं के देशभक्ति गीतों से‌ बही देशप्रेम की बयार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: देश की‌आजादी की ७५वीं वर्षगांठ का जश्न आज शहरों से लेकर गांवों तक‌ हर तरफ देखने को मिला। ग्राम सभा खनिया में ग्वेल देवता‌ मंदिर परिसर‌ के पास ग्रामीणों ने ध्वजारोहण कर‌ पूरे जोश के साथ‌ आजादी का जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

पिछले दस दिन‌ से‌ गांव-घरों में लहराते राष्ट्रीय ध्वजों से माहौल तिरंगामय बना‌ हुआ था। ग्राम सभा खनिया‌ में आज आजादी की‌ ७५वीं वर्षगांठ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने लायक था।पूरे ओज और जोश से पूरित ग्रामीणों ने ग्वेल मंदिर परिसर‌ में एकत्रित होकर‌ राष्ट्र ध्वज पर तिलक लगाकर उसका सम्मान किया और‌ ध्वज आरोहण किया।इस दौरान महिलाओं ने‌ ढोलक मंजीरे के साथ‌ देश‌भक्ति गीत गाए और देशप्रेम के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर‌ ग्रामसभा खनिया की ग्राम प्रधान श्रीमती प्रिया आर्या, तुलसी बिष्ट, सावित्री बिष्ट, इंदिरा बिष्ट, चंपा देवी ,पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह ,राम सिंह ,महेंद्र सिंह, चंदन सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा
खनिया में ग्रामीणों ने किया ध्वजारोहण