रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवियों तथा स्वीप समिति के द्वारा आज शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से हैड़ाखान मंदिर क्षेत्र तक किया गया।
सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया गया ।"सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से " "उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है" "तुम हो देश के भाग्य विधाता ,अब जागो प्यारे मतदाता" "आओ मिलकर अलख जगाए , शत प्रतिशत मतदान कराए "आदि नारों के द्वारा स्वयंसेवियों ने स्थानीय नागरिकों को मत देने हेतु प्रेरित किया । स्वयंसेवियों ने स्थानीय निवासियों को मत देना क्यों महत्वपूर्ण है,समझाया ।
डॉ पारूल भारद्वाज द्वारा मतदान हेतु स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई गई।रैली में डॉक्टर निधि पांडे डॉक्टर नीमा बोहरा ,डॉक्टर हिमानी नेगी, डॉक्टर नमिता मिश्रा ,डॉक्टर बरखा रौतेला आदि सहित स्वीप की सह समन्वयक डॉक्टर पूजा बोहरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉक्टर पारुल भारद्वाज, डॉक्टर कमल उपस्थित थे।