मिशन इंटर कॉलेज द्वाराहाट में लगाया गया मतदाता जागरूकता कैंप

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट -द्वाराहाट इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में विकासखंड द्वाराहाट के स्वीप प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया और अठारह वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की अपील की।

प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी ने मतदान का महत्व समझाया और जागरूकता फैलाने की अपील की। प्रधानाचार्य हेम चन्द्र कबडवाल ने कहा कि सभी विद्यार्थी गांव, कस्बों जहां वो रहते हैं, वहां लोगों को जागरूक करें। बी एल ओ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मतदाता फॉर्म छः,सात और आठ पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि नए मतदाता फॉर्म छः भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य हेम पन्त कबड़वाल ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एन सी सी यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोहन चंद्र जोशी,भारत भूषण हरबोला,गणेश चंद्र भट्ट,अनिल शर्मा, ए के शर्मा,अमित जोजफ,भावना हरबोला,अनिल राजीव,नेहा ग्रैंडी,महेंद्र फर्तियाल समस्त अध्यापिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्वीप प्रभारी के एन जोशी ने किया।