राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें -




रानीखेत -मंगलवार को सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन स्वयंसेवियों द्वारा खडगोली गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जनता को मतदान के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई, साथ ही खड़गोली ग्राम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।


उत्तराखंड में नौलों की एक महत्वपूर्ण संस्कृति रही है ,लेकिन पलायन की दंशता एवं ग्रामीणों की उपेक्षा के कारण आज ये नौले लुप्त हो गए हैं ,जबकि इनके संरक्षण से उत्तराखंड के निवासी जल संकट से बच सकते है और समाज को शुद्ध पानी निशुल्क मिल सकता है ।परंपरागत ज्ञान तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम नौलों के पास जाएंगे और उनका संरक्षण करेंगे ।इसी संदर्भ में स्वयंसेवियो द्वारा खडगोली ग्राम में लुप्त नौले को पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया ।इस कार्य में स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करने में नीरज तिवारी ,प्रबंधक इंटर कॉलेज खिरखेत ,हिमांशु तिवारी तथा भास्कर पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस कार्य हेतु वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अभिमन्यु कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल भारद्वाज , डॉक्टर कमला ,मनीष जोशी,कमल,दिवस पंत,मनोज गोस्वामी,सौरभ भंडारी,संदीप आर्य,रोहित पंत,विमल तिवारी,प्रियांशु,कमलेश चौधरी, मनीष एवं महेंद्र प्रसाद आदि स्वयंसेवी उपस्थित थे।