कहां पकडा़ गया साइबर ठगों का गिरोह
हल्द्वानी पुलिस को आज बडी़ कामयाबी हाथ लगी जब उसने साइबर ठगी के मामलों में उप्र और राजस्थान के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया । ये ठग OLX पर वाहन बेचने के नाम पर लोगों से आॅनलाइन ठगी करते थे।आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने साइबर ठगी के दो मामलों का खुलासा करते हुए
बताया कि ये शातिर ठग फेसबुक में आर्मी का प्रोफाइल लगाकर आॅन लाइन ठगी करते थे।ठगों के बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन भी हो चुका है।पकड़े गए इन साइबर ठगों से 6 मोबाइल, 4 सिम कार्ड और 4 एटीएम भी बरामद हुए हैं।इस मामले में सुराग हाथ लगने के बाद एसएसपी ने एसओजी सहित कई टीमों को उ .प्र और राजस्थान रवाना किया था। इन शातिर ठगों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी नेढाई – ढाई हजार का इनाम का इनाम भी दिया है।