राज्य स्तरीय सेपक टाकरा खेल में रानीखेत महाविद्यालय की टीम रही उपविजेता, महाविद्यालय में विजेता खिलाडि़यों का हुआ सम्मान
रानीखेत:-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की टीम राज्य स्तरीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता में उप विजेता रही।टीम के प्रतिभागी खिलाडि़यों का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।
राज्य स्तरीय सेपक टाकरा खेल प्रतियोगिता में उप विजेता रही टीम के खिलाडि़यों को प्राचार्य डा.पुष्पेश पांडे ने सम्मानित किया।उन्होंने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जतायी।इस अवसर पर क्रीडा़ विभाग की विभागाध्यक्ष डा.रूचि साह ,क्रीडा़ समिति के सदस्य डा.प्रभातद्विवेदी,डा.आर.के.सिंह,डा.जे.एस.रावत,डा.महिराज माहरा,डा.पंकज प्रियदर्शी,डा.दीपक कुमार उप्रेती,डा.राहुल चंद्रा सहित छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।
आपको बता दें, सेपक टाकरा भारत के नॉर्थ ईस्ट का प्रसिद्ध खेल है।इस खेल में वॉलीबॉल, फुटबॉल और जिम्नास्टिक का मिश्रण है।इस खेल को इंडोर हाल में 20 गुणा 44 के आकार की जगह में सिंथेटिक फाइबर की गेंद से इस खेल को खेला जाता है।यह खेल दो प्रकार से खेला जाता है. पहला टीम इवेंट होता है, जिसमें 15 खिलाड़ी होते हैं।दूसरा रेगू इवेंट होता है, इसमें 5 खिलाड़ी इस खेल में शामिल होते हैं।