महिला चिकित्सक को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी-यहां महिला पशु चिकित्सक को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

डा .मोनिका गोयल को पशु चिकित्सालय कार्यालय नौगाँव से शिकायतकर्ता से 8000/-रू0-( आठ हजार रूपये ) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । डा0मोनिका गोयल वर्ष 2011 से वर्तमान तक पशु चिकित्साधिकारी पद पर जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त है ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला -रानीखेत नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 82वें दिन जारी

उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्व जय दत्त वैला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में तीन दिवसीय 'आरंभ' उत्सव विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न

पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान श्री धीरेन्द्र गुंज्याल द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/ भ्रष्टाचार के विरूद्ध UK 1064 पर मौखिक /लिखित शिकायत करें। आपकी लम्बित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *