अल्मोड़ा पहुंची वायरल आमा को भेजा गया नारी निकेतन, मजदूर बेटे ने घर पर रखने में जतायी थी असमर्थता

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा– सोमवार को मुम्बई से खोजकर अल्मोड़ा लाई गई वायरल आमा को नारी निकेतन भेज दिया गया है। दरअसल उनके पुत्र ने अपनी मुफलिसी का हवाला देते हुए उन्हें अपने साथ रखने में असमर्थता प्रकट की थी।

यह भी पढ़ें 👉  देर आए, दुरुस्त आए, समर सीज़न की विदाई पर प्रशासन को आई रानीखेत में सैलानियों को रिझाने की याद

आपको बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस ने वायरल आमा हेमा देवी को मुम्बई जाकर स्वैच्छिक संस्थाओं की मदद से गत 14जनवरी को खोज लिया था जिन्हें उपचार कराने के बाद अल्मोड़ा पुलिस सोमवार 16जनवरी को मुम्बई से अल्मोड़ा लेकर आई। यहां पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने उनसे मिलकर‌ हाल चाल जाना।इस‌मौके पर आया का पुत्र भी मौजूद रहा जो मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है।उसने बताया कि वह बेहद‌ गरीब है , पत्नी भी दिव्यांग हैं ,जैसे तैसे मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहा है।ऐसे में वह मां को रखने में असमर्थ हैं। पुत्र की असमर्थता प्रकट करने पर आमा हेमा देवी को नारी निकेतन भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *