युवक कांग्रेस की बैठक में सांगठनिक विस्तार व मजबूती पर जोर,दो दर्जन युवा हुए कांग्रेस में शामिल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :- यहां युवक कांग्रेस की बैठक में सांगठनिक कार्य योजना पर जोर देते हुए अधिकाधिक युवाओं को कांग्रेस की नीतियों के साथ जोड़ने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक युवाओं ने युवक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
स्थानीय होटल में विधायक करन माहरा की मौजूदगी में हुई बैठक में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह प्रिंस और जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट का युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर दिया वहीं क्षेत्र प्रमुख ताडी़खेत हीरा सिंह रावत ने अपने जोशीले संबोधन से युवाओं में नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करते हुए मिशन 2022के लिए कमर कसने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे और संचालन

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

होटल रानीखेत ग्राण्ड में आयोजित कार्यक्रम में करन माहरा, विधायक रानीखेत की मौजूदगी में गुरप्रीत सिंह “प्रिंस” व यूथ कांग्रेस के ज़िला प्रभारी श्री प्रदीप नेगी का यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय जी ने की। ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने अपने उद्बोधन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। ।संचालन युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मलौना अभिषेक बिष्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्य, मल्ला विश्वा अमित पांडेय ने किया।
इस अवसर पर अंकित रावत, पंकज सिंह, नीरज रावत, कृपाल रावत, तनुज रावत, रोहित रावत, रोहन सिंह असवाल, भरत, रोहित जलाल, पंकज, ललित, कारण प्रसाद, मनीष, आयुष कुमार, प्रदीप कुमार, गौतम, राजू, मन्नू, मनीष जोशी, हर्षदीप हैरी, चंदन भट्ट, राहुल, मनीष, करण, सोनू रावत, भरत भूषण आदि करीब दो दर्जन युवकों ने युवक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार