मीनाबाजार अग्निकांड के पीडि़तों को मदद दिलाने के लिए सीएम से मिले डा.प्रमोद नैनवाल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः स्थानीय मीना बाजार में लगी भीषण आग से अग्निपीडि़तों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए कमोबेश सभी जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोग अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत राशि देने दिलाने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन अब तक अपनी दुकानों की राख पर खडे़ व्यापारियों को दोबारा कार्य व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही। इधर इस बावत सामाजिक कार्यकर्ता डा.प्रमोद नैनवाल ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीडि़त व्यापारियों की मदद किए जाने का अनुरोध किया ।


डा.प्रमोद नैनवाल ने आज मीना बाजार अग्निकांड में अपनी रोजी -रोटी खो चुके व्यापारियों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें अग्निपीडि़त व्यापारियों के दयनीय आर्थिक हालात के बारे में बताया।डा.नैनवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस अग्निकांड में छोटे स्तर पर दुकान संचालित कर किसी तरह रोजी-रोटी की गुजर कर रहे इन व्यापारियों का भीषण आग ने रोजमर्रा का व्यवसाय ही लील लिया ,अब ये व्यापारी पूरी तरह सड़क पर आ गए हैं और मदद के लिए भटक रहे हैं।ऐसे में प्रदेश मुखिया होने के नाते पीडि़त व्यापारियों को आपसे आस है।ऐसे में इस प्रकरण में संवेदना और सहानुभूति दिखाते हुए पीडि़त व्यापारियों की यथासंभव आर्थिक मदद की जाए।
इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से सुना और पीडि़तों की सहायता का आश्वासन दिया।