मनरेगा श्रमिकों ,लघु व्यापारियों के पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए श्रम विभाग रानीखेत और ताडी़खेत में कल लगाएगा शिविर
रानीखेत: रानीखेत और ताडी़खेत में कल 16 दिसम्बर को श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें मनरेगा श्रमिक ,लघु व्यापारी ,वह छोटी दुकान के श्रमिकों के उत्थान के लिए उनका पंजीकरण व नवीनीकरण किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेंद्र सिंह अधिकारी के प्रयासों से श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रानीखेत शिव मंदिर धर्मशाला में शिविर प्रातः 10 बजे से और पाइन व्यू होटल ताडी़खेत में अपराह्न दो बजे से शिविर शुरू होगा।उन्होंने रानीखेत व क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों ,लघु व्यापारियों,छोटी दुकानों में कार्यरत श्रमिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में हिस्सा लेकर अपना श्रमिक कार्ड बनवाएं व उसका नवीनीकरण भी करवाएं । शिविर में आने वाले सभी व्यक्ति अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर ,बैंक खाता संख्या व श्रमिक होने का प्रमाण पत्र मनरेगा कार्ड अथवा ठेकेदार का लिखा हुआ पत्र भी साथ लाने का कष्ट करें।