डीएम वंदना सिंह ने किया राजकीय उद्यान चौबटिया का भ्रमण,नई तकनीक व प्रजातियों पर जोर,जेएनवी ताडी़खेत में बच्चों को दिए सफलता के गुर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत 05 दिसंबर-रानीखेत भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने राजकीय उद्यान चौबटिया क्षेत्र का भ्रमण किया। राजकीय उद्यान में उपस्थित अधिकारियों से वहां की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि नई तकनीक व नई प्रजातियों का प्रयोग कर पैदावार क्षमता बढ़ाए जाने पर विचार किया जाए ताकि ऐसी प्रजातियां विकसित की जाएं जिससे जनपद व आसपास के जिलों के किसान भी लाभान्वित हो सके।
 
   इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनी डाट में वन विभाग द्वारा विकसित किए गए नेचर अवेयर नेस सेंटर व कैंपिंग साइट का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है इस कैंपिंग साइट के बन जाने से जहां पर्यटक आएंगे वहीं दूसरी ओर आय के स्रोत भी पैदा होंगे। उन्होंने विभाग द्वारा कई स्थानों पर मरम्मत किए गए पुराने भवनों का निरीक्षण किया।

   जिलाधिकारी ने राजकीय नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्रावास में जाकर मिल रही सुविधाओं के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने रहने-खाने की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा दैनिक उपयोग किए जाने वाले वस्तुओं आदि की गुणवत्ता की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया और प्रशासनिक व सिविल सेवा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संवाद के दौरान बच्चों से कहा कि वे हमेशा अपना लक्ष्य ऊॅचा रखे ताकि वे अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण को देखते हुए स्टाफ सहित सभी बच्चों कोरोना जांच कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में पेयजल की किल्लत के संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अन्य गतिविधियों और क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की।
                         भ्रमण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, डीएफओ महातिम यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, तहसीलदार निशा रानी, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम चौबटिया उद्यान में
डीएम जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत का निरीक्षण करते हुए