छावनी परिषद‌‌ से मुक्ति के लिए 241वें दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से आज़ादी हासिल करने के लिए धरना -प्रदर्शन आज 241वें दिन भी जारी रहा। धरनारत नागरिकों ने छावनी परिषद से मुक्ति के लिए नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नागरिक,व्यापारी और होटलियर्स शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर