27 व 28 जुलाई को जनपद में आयोजित होंगे उज्ज्वल भारत ,उज्ज्वल भविष्य पॉवर 2047′ समारोह :जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ाः 27 व 28 जुलाई 2022 को जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘उज्ज्वल भारत ,उज्ज्वल भविष्य पॉवर 2047’ समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों की विभिन्न उपलब्धियों को जनता के आगे प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला अधिकारी वन्दना ने बताया कि ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर 2047 के दृष्टिगत जनता के लिये विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में नगर अल्मोड़ा में दिनॉंक 27 जुलाई, 2022 को उदयशंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा में तथा दिनॉंक 28 जुलाई, 2022 को नगर द्वाराहाट में विपिन त्रिपाठी, कुमाऊ इंजीनियरिंग, कॉलेज, द्वाराहाट में उपरोक्त समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस समारोह में सम्बन्धित विषय पर लघु फिल्म, नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाने है। साथ ही समारोह में ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत सौभाग्य, डीडीयूजीजेवाई व आईपीडीएस योजना के प्रतिभागी लाभार्थियों के साथ चर्चा भी की जायेगी।
                                उन्होंने बताया कि इस समारोह में मा0 सांसद, मा0 विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन/सम्पादन हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, अल्मोड़ा, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, अल्मोड़ा/रानीखेत, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, अल्मोड़ा/रानीखेत, जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा, जिला पूर्ति अधिकारी, अल्मोड़ा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एन0आई0सी0 अल्मोड़ा को उत्तरदायित्व आंवटित किये है। उन्होंने उक्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, अल्मोड़ा से सम्पर्क स्थापित कर समस्त यथा आवश्यक व्यवस्थायें ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।