महाविद्यालय में हुआ ‘फिट इंडिया,फ्रीडम रन2.0’ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में “फिट इंडिया,फ्रीडम रन 2.0″का आयोजन किया गया।इसके अलावा एन एस एस द्वारा” जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन ” विषयक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें पूजा ने प्रथम,भावना पांडे एवं कोमल आर्या ने द्वितीय और रितिक नेगी व वैभव वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभारी प्राचार्य डा.आर के सिंह ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व -कृतित्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ,कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर