अल्मोडा़ पुलिस ने पकडी़ करीब साढे़ सात लाख की शराब,एक गिरफ्तार
अल्मोडा़-ः जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का नशे के खिलाफ अभियान रंग ला रहा है।इस अभियान में जुटी पुलिस को चेकिंग के दौरान बडी़ सफलता हाथ लगी ,पुलिस ने डानागोलू मंदिर के पास एक पिकअप वाहन से 140पेटी शराब बरामद की जिसकी कीमत साढे़ सात लाख रूपए से अधिक बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को उपनिरीक्षक गौरव जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ दौराने चैकिंग वृहद डाना गोलू मन्दिर के पास रोड पर पिकअप यूपी-22-टी- 1831 को चैक किये जाने पर चालक के कब्जे से 140 पेटी अंग्रजी अवैध शराब (336 बोतल, 912 अद्धे, 624 पव्वे UK NO-1 WHISKY, 480 बोतल, 240 पव्वे IGL I GOLD XXX RUM, 768 पव्वे BEACH HOUSE XXX RUM) बरामद की गयी।
निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक नजर बनी हुई है, जिसके *फलस्वरूप बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है। अभियुक्त द्वारा अवैध शराब अल्मोड़ा से बाड़ेछीना सेराघाट* को ले जा रहा था।
चैकिंग के दौरान 140 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम धारा- 60/72 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त आबकारी विभाग एवं कोतवाली अल्मोड़ा में वर्ष 2017 एवं 2018 में आबकारी अधिनियम में पंजीकृत अभियोग में जेल जा चुका है। मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त संन्दिधों पर अल्मोड़ा पुलिस की नजर बनी है, अभियान जारी है।
नाम अभियुक्त- गणेश सिंह भंण्डारी उम्र-36 वर्ष पुत्र पान सिंह भण्डारी निवासी- लोअर माल रोड खत्याड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा।
बरामद माल- 140 पेटी अंग्रजी शराब
कीमत- 7,56,000 रूपये।