अभी-अभी: रानीखेत नगर से खनिया जा रहे तीन लोगों पर राय स्टेट के पास गुलदार ने हमला कर किया घायल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– यहां देर सायं राय स्टेट में फारेस्ट मोड़ के पास गुलदार ने रानीखेत नगर से खनिया ग्राम जा रहे तीन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया। घायलों को रानीखेत राजकीय नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आज देर सायं रानीखेत नगर के पेट्रोल पम्प में कार्यरत कर्मी बची सिंह अपनी मोटर साइकिल से अपने घर खनिया ग्राम जा रहे थे उनके साथ डा बंगारी क्लिनिक के बगल में चाय की दुकान चलाने वाले रतन सिंह भी सवार थे तभी फारेस्ट मोड़ ग्रामीण हाट के पास गुलदार ने उनपर जानलेवा हमलावर कर घायल कर दिया। कुछ मिनट बाद नगर से खनिया ग्राम जा रहे रोडवेज स्टेशन के पास फल विक्रेता खुशाल सिंह को भी गुलदार ने हमलावर गुलदार ने घायल कर दिया। पीछे से अपनी कार से आ रहे सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट ने घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश मुद्दे पर ढिलाई दिखाने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत में पीएम मोदी का पुतला फूंका

विमल भट्ट ने बताया कि उक्त गुलदार की दहाड़ काफी देर तक इलाके में सुनाई दी। बुधवार को इस मामले में वन अधिकारियों से संपर्क कर गुलदार को पकड़ने की मांग की जाएगी साथ ही इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट को भी ज्ञापन दिया जाएगा।