आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिक खेल समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल स्पर्धाओं के साथ संपन्न

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत : आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ संपन्न हुई I

समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई.एस साम्याल ने सेना के नरसिंह मैदान में सोमवार दिनांक 14 नवंबर को परेड की सलामी लेते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया I तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतियोगिताओं में बालक बालिकाओं के जूनियर और सीनियर वर्ग में दौड़, बैलून फाइट ,जिमनास्टिक, ताइक्वांडो ,सूर्य नमस्कार आदि कार्यक्रम शामिल थे I वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किएI छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया I इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आई.एस साम्याल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की I उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेल भी आवश्यक हैI ब्रिगेडियर साम्याल ने शरीर स्वस्थ बनाने के लिए खेलों को बढ़ावा देने की बात कही I विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत कीI विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग में तपेश कोरंगा एवं बालिका वर्ग में रिया बिष्ट चैंपियन रहेI मार्चपास्ट में कामेट सदन प्रथम रहा और चैंपियनशिप ट्रॉफी नंदा देवी सदन के नाम रही I इस मौके पर सेना के अधिकारी, जवान ,आर्मी स्कूल के शिक्षक,विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सैम स्मिथ एवं भूपेंद्र परिहार छात्र- छात्राएं व अभिभावक मौजूद थेI